Wednesday, February 21, 2018

आपका इनकम टैक्स अकाउंट होगा ज्यादा सुरक्षित, ई-फाइलिंग में मिलेगी डिजिटल...



इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अपनी रिटर्न फाइल करने वाली वेबसाइट को और सुरक्षित करने जा रहा है। ई-फाइलिंग करने वालों के लिए अब डिपार्टमेंट ने डिजिटल लॉक की सुविधा को शुरू कर दिया है। इसकी जानकारी विभाग ई-मेल के जरिए अपने सभी अकाउंट होल्डर्स को दे रहा है। 

नहीं हो सकेगी सेंधमारी
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि ई-फाइलिंग अकाउंट में किसी अन्य व्यक्ति द्वारा सेंधमारी करना मुश्किल हो जाएगा। इस अकाउंट में टैक्सपेयर्स की पर्सनल फाइनेंस से संबंधित जानकारी भी होती है और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से भी सीधे जुड़ते हैं। डिपार्टमेंट ने डिजिटल लॉक का इस्तेमाल करने के लिए कई तरीकें भी दिए हैं, जिनके जरिए आप अपने अकाउंट को सुरक्षित कर सकते हैं। 

इस तरह से बनाए मजबूत पासवर्ड
डिपार्टमेंट ने डिजिटल लॉक के लिए मजबूत पासवर्ड बनाने का अनुरोध किया है। आप अपने मौजूदा पासवर्ड को मजबूत पासवर्ड में बदल सकते हैं। इसके लिए पासवर्ड में अंग्रेजी का कैपिटल लेटर में अक्षर, एक स्पेशल करेक्टर और एक नंबर होना चाहिए। इसके साथ ही पासवर्ड में कम से कम 8 करेक्टर होने चाहिए। इसका उदाहरण ऐसे समझे Bshgo@5678

No comments:

Post a Comment