Monday, February 19, 2018

कहाँ गलती होती है नेट बैंकिंग में.| सावधान



अगर आप Internet पर search कर रहे हैं कि नेट बैंकिंग कैसे करें (Net banking kaise kare in hindi) तो ये article आपके लिए ही है। Net Banking Information देता ये article नेट बैंकिंग से संबंधित आपके लगभग सभी सवालों के जवाब दे देगा। इसे पढने के बाद भी आपकी जिज्ञासा शांत न हो, तो comment section के जरिये हमें जरूर बताएं। हम सभी सवालों के सही जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। तो Net Banking Information हासिल करने का अपना सफ़र शुरू करते हैं:
नेट बैंकिंग (Net banking), banking का वो तरीका है, जिसमे आप घर बैठे ही internet के माध्यम से banking कर सकते हैं। आज से कुछ वर्ष पहले तक नेट बैंकिंग की सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको बैंक में अलग से एक form भरना पड़ता था। पर आजकल bank account open करने के साथ ही आप उसमे net banking, mobile banking आदि के options पर tick कर सकते हैं। ये सेवा banks की तरफ से बिलकुल free दी जाती है, इसके लिए आपको अलग से कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। नेट बैंकिंग के माध्यम से आप बैंकिंग का हर वो काम कर सकते हैं, जिसके लिए आपको banks में लाइन लगानी पड़ती है। अगर आपको cash पैसा चाहिए तो माफ़ कीजिए, क्योंकि वो इन्टरनेट बैंकिंग से संभव नहीं है। फिर तो आप ATM या बैंक जाइये, cash तो आपको वहीं से मिल पायेगा। लेकिन इसके अलावा कुछ भी काम है तो Net Banking है न।

No comments:

Post a Comment