Friday, January 19, 2018

मकर संक्रन्ति की पुर्व संध्या पर हसदेव गंगा महाआरती सम्पन्न

चाम्पा- चाम्पा सेवा संस्थान द्वारा मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर  छत्तीसगढ़ राज्य विधान सभा के अध्यक्ष मा. गौरीशंकर शंकर अग्रवाल जी की मुख्य अतिथी,अध्यक्षता नरोत्तम दास महंत मठाधीश डोंगाघाट मंदिर,डॉ चरण दास महंत पूर्व केंद्रीय मंत्री,अम्बेश जांगड़े संसदीय सचिव,खिलावन साहू विधायक सक्ति,केशव चन्द्र विधायक जैजैपुर, राजेश अग्रवाल नपाध्यक्ष,धीरेन्द्र वाजपेयी समाजसेवी,अजय बंसल समाजसेवी की विशिष्ठ उपस्थिति में मकर संक्रान्त की पूर्व संध्या पर हसदेव गंगा महाआरती का आयोजन दिनाँक 13 जनवरी की शाम 5 बजे से तापसी धाम डोंगाघाट मंदिर स्थित हसदेव नदी परिसर में किया गया.विधानसभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल जी का सुबह 11:30  बजे साऊथ विहार एक्सप्रेस ट्रेन से चाम्पा नगर आगमन पर रेलवे स्टेशन में जोरदार स्वागत किया गया.12  बजे डोंगाघाट मंदिर सवामनी भंडारा में शामिल होने के पश्चात नारायणी धाम में राणी सती की बनाई जा रही स्थान का अवलोकन किया.शाम 5 बजे से चाम्पा सेवा संस्थान द्वारा चाम्पा नगर सहित पूरे क्षेत्र में 1165 दिन नियमित चलाये गए स्वक्छता अभियान में शामिल जागरूक स्वच्छता प्रेमियों का सम्मान विधानसभा अध्यक्ष व उपस्थित अतिथियों के कर कमलो से किया गया.इस मौके पर भजन संध्या की प्रस्तुति आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के द्वारा की गई.शाम 6 बजे हसदेव गंगा महाआरती का आयोजन आमंत्रित अतिथियों एवं नगरवासियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई.हरिद्वार गंगा आरती को संप्पन्न करने में विप्रजनों पदमेश शर्मा,उत्तम दुबे,पवन पाठक,मोहन द्विवेदी,शितल द्विवेदी,अरुण उप्पाध्यय शशांक तिवारी,भूपेंद्र तिवारी,शैलेश शर्मा,लिलेस्वर तिवारी,रविन्द्र धर दीवान,शैलेन्द्र तिवारी द्वारा सम्पन्न कराया गया.संस्थान द्वारा चलाये गए कार्यक्रमो का सम्पूर्ण प्रतिवेदन कार्यक्रम संयोजक पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा आभार प्रदर्शन संस्थान अध्यक्ष मनोज मित्तल एवं कार्यक्रम का संचालन महावीर सोनी ने किया
कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद मोदी सीरिया, राम खुबवानी मनोज वीरानी,सिद्धनाथ सोनी,तरुण राठौर,रौनक गुप्ता,कार्तिकेश्वर स्रावर्णकार,राजेन्द्र तिवारी,रामनारायण मोदी,मुकेश बंसल,तरुण राठौर,चंद्रशेखर तिवारी,विजय सलुजा,रवि पांडेय,अमर सुल्तानिया,महिला विंग से अध्यक्ष सरिता सोनी,शैल तिवारी, पूनम देवांगन,धार्वी देवांगन,पदमा शर्मा,मणिमाला शर्मा,रजनी सोनी,भावना वीरानी,नेहा खुबवानी,अन्नपुर्णा सोनी,
आदि नगर के गणमान्य नागरिक सहित सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे।

हसदेव गंगा महाआरती को देख जनसमूह हुवे भावविभोर::
हरिद्वार गंगा आरती के समकक्ष नगर के विप्रजनों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार,शंखनाद आदि से हसदेव गंगा महाआरती का आकर्षक रूप प्रदर्शन हुआ 
.महिलायें अपने घर से लाये दीपक से दीपप्रवज्वलित किये.गंगा आरती  समक्ष आरती को उपस्थित देख  जनसमूह भावविभोर हो उठे.हसदेव नदी पर नाविक द्वारा अपने डोंगा को नौकाविहार का आनंद उपस्थित जनसमूह का आकर्षण का केंद्र बिंदु था।