वालीबाल का चाम्पा में बहुत पुरानी परम्परा रही है ७० के दशक में श्री दिनेश भाई पटेल भिगेन्द्र दिवान, दुर्गा देवांगन, जीवन गाड़ा, टीपू चौहान, वाई डी दीवान जैसे खिलाडियों से मैदान सजा रहता था उस समय मिशन परिसर चाम्पा थाना परिसर में वालीबाल का मैदान हुआ करता था उसके पश्चात ८० के दशक में हमारा बेच वालीबाल के लिए भालेराव मैदान में नेशनल हाईवे सड़क किनारे स्वयं अपने हाथो से मैदान तैयार कर अभ्यास करना प्रारंभ किया गया। इसी भालेराव मैदान में विभिन्न छोटी छोटी प्रतियोगिता आयोजित किया जाने लगा साथ ही स्कूल कालेज स्तर का भी प्रतियोगिताओ का क्रम प्रारंभ होकर नगर तहशील जिलास्तर का आयोजन अपने छमता अनुसार किया जाने लगा ९० के दसक म चाम्पा में खेलो का क्रम कुछ थम सा गया इशी दसक में मा दिनेश भाई पटेल का स्वर्गवास हो गया एवं खेल मैदान सुविधा के आभाव में खिलाडी भरने लगे सन २००० से २०१० तक खेल एवं मैदान का विकास हुआ और विभिन्न बड़े मैचों का एवं आयोजनों का परंपरा प्रारंभ हुई इसी कड़ी में सर्व प्रथम छत्तीसगढ़ ग्रामीण खेल के आयोजन का सौभाग्य तत्कालीन पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार जी के सहयोग से पहला खेल का बड़ा आयोजन का क्रम प्रारंभ हुआ २००६ में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक श्री विवेकानंद सिन्हा जी एवं कलेक्टर श्री बी एल तिवारी जी के मार्गदर्शन में ६ वी स्टेट सीनिअर वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन जिला वालीबाल संघ के आयोजकत्व में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि श्री के एम् सेठ (राज्यपाल छत्तीसगढ़ राज्य) उत्घाटन समारोह में एवं समापन में श्री चरणदास महंत जी मुख्य अतिथि रहे अब इन्ही सभी सफलतम आयोजनों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ वालीबाल एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री राजेश मुद्हत जी (मंत्री नगरीय प्रशाशन एवं परिवहन छत्तीसगढ़ शासन ) सचिव मो अकरम खान जी के कुशल मार्ग दर्शन एवं सहयोग से साथ ही श्री नारायण चंदेल (उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधान सभा ) श्री बृजेश मिश्र एवं श्री आनंद छाबड़ा के नेतृत्व में २० वी मिनी वालीबाल प्रतियोगिता ka आयोजन चाम्पा नगर के भालेराव मैदान में आयोजित होने जा रहा है। जिसमे न केवल जिला वालीबाल संघ जांजगीर चाम्पा बल्की पूरा नगर एवं नगर के समस्त संगठन भी इसमें संपूर्ण सहयोग प्रदान कर रहा है।